NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 500 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं. अधिकारों के लिए खेत से लेकर सीमा तक बखूबी लड़ने में माहिर अन्नदाताओं को कोई डरा नहीं सकता है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान. पर ना डरे हैं किसान, आज भी खरे हैं किसान. इससे पहले भी राहुल कई बार किसानों का समर्थन कर मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1402486582662238211 इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/thackerays-meeting-with-pm-modi-what-happened-that-changed-the-tone-of-shiv-sena-wrote-in-saamana/85106/">पीएम
मोदी से ठाकरे की मुलाकात, क्या बात हुई कि शिवसेना के सुर बदले, सामना में लिखा, सत्ता में साथ नहीं, लेकिन रिश्ता कायम अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों को न्याय मिलना चाहिए.
इस क्रम में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार से राजहठ छोड़ किसानी की मांग मानते हुए तीनों कृषि कानून खत्म करने की अपील. कहा कि अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को भीख नहीं, न्याय चाहिए. किसानों को अहंकार नहीं, अधिकार चाहिए. घमंड के सिंहासन से उतरिए, राजहठ छोड़िए, तीनों काले कानून खत्म करना ही एकमात्र रास्ता है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-jitin-prasada-joins-bjp-in-presence-of-union-minister-piyush-goyal/85182/">कांग्रेस
नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपाई हो गये पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन जारी है
जान लें कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर (टीकरी, सिंघु और गाजीपुर) पर चल रहा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी दल लगातार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं. पंजाब और हरियाणा से आए किसान कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ऐसे ही 32 साल पहले किसानों ने दिल्ली के बोट क्लब पर हल्ला बोल कर दिल्ली को ठप कर दिया था. [wpse_comments_template]